- नई दिल्ली। अजय देवगन की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘दृश्यम 2’ की शुटिंग शुरु होने से पहले ही यह कानूनी पचड़े में फंसती दिखाई दे रही है। फिल्म की घोषणा के कुछ ही घंटो में फिल्म प्रोड्यूसर कुमार मंगत पर केस दर्ज हुआ है।
दरअसल, वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने कुमार मंगत के फैसले के खिलाफ नाराजगी दिखाते हुए कॉपीराइट को लेकर केस दर्ज करवा दिया है। क्योंकि साल 2015 में जब अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम’ बनाई गई थी, तब उस फिल्म को वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स, कुमार मंगत और पनोरमा स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। मामाला ये है कि इस बार कुमार मंगत ने वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स को साइड कर ‘दृश्यम 2’ के राइट्स सिर्फ पनोरमा स्टूडियोज के साथ शेयर कर लिए हैं। यह बात वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स को नहीं भाई है।
गौरतलब है कि मंगलवार को ही फिल्म प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने घोषणा कि थी कि वे मलयालम क्राइम ड्रामा ‘दृश्यम 2’ के राइट्स खरीद चुके हैं और बहुत जल्द इसका हिन्दी रिमेक बनाने वाले हैं।