राष्ट्रीय

अब खादी से बनी दरियों का इस्तेमाल करेंगे केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के जवान


नयी दिल्ली (आससे)। वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुये अब केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के जवान खादी से बनी दरियों का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिये भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के बीच आज समझौता पर हस्ताक्षर किये गये। आईटीबीपी ने बताया कि आज आईटीबीपी और केवीआईसी के बीच सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के जवानों के लिये कुल 1 लाख 71 हजार 520 खादी की दरियों की आपूर्ति के लिये अंतिम औपचारिकता पूरी की गई। इस क्रम में केवीआईसी के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना, विवेक भारद्वाज, गृहमंत्रालय के एएसपीएम और आईटीबीपी के आईजी आनंद स्वरुप की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। इसके लिये 8 करोड़, 73 लाख, 46 हजार रुपये की धनराशि व्यय की जायेगी। बता दें कि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर अक्टूबर, 2019 में गृहमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा खादी से बनी वस्तुओं और अन्य ग्रामोद्योग उत्पादों की आवश्यकतानुसार आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। आईटीबीपी के अनुसार ऐसी संभावना है कि इसी वित्तीय वर्ष में सीएपीएफ के अस्पतालों के लिये खादी बेडशीट और पिलो कवर की खरीद हेतु केवीआईसी से समझौते पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। आने वाले कुछ समय में यूनिफार्म, और अन्य वस्त्र आदि उत्पादों की खरीद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा केवीआईसी से की जायेगी।