राष्ट्रीय

देशमें नये स्ट्रेनसे संक्रमित लोगोंकी संख्या हुई ७१


नयी दिल्ली (आससे)। केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में 71 ऐसे रोगियों की पहचान की गई है जो पहले पहल ब्रिटेन में पाये गये नोवल कोरोना वायरस के नये म्यूटेंट स्ट्रेन से संक्रमित हुये हैं। साथ ही केंद्र ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 96.36 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इस समय देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,27,546 है। कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी में भी कमी आई है और यह 2.2 प्रतिशत से नीचे (2.19 प्रतिशत) आ गई है। प्रतिदिन ठीक हो रहे मरीजों की संख्या प्रतिदिन सामने आ रहे नये मामलों की संख्या से अधिक हो रही है और इस तरह सक्रिय मामलों में गिरावट का रुख जारी है। पिछले 24 घंटों में ठीक हुये नये मरीजों की संख्या 21,314 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 18,088 नये मामले दर्ज किये गये हैं। जबकि ठीक हो रहे मरीजों की संख्या प्रतिदिन सामने आने वाले नये मामलों की संख्या से बढ़ रही है और रिकवरी दर 96.36 प्रतिशत हो गई है। नये ठीक हुये रोगियों की संख्या का 76.48 प्रतिशत 10 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में हैं।