Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अब सरकारी कर्मचारियों के लिए तालिबान का फरमान, दाढ़ी के साथ अनिवार्य किया ये ड्रेस कोड


 काबुल। अफगानिस्तान में बीते साल अगस्त से काबिज तालिबान एक के बाद एक फरमान जारी करता जा रहा है। अब इसने यहां के सरकारी कर्मचारियों को निशाने पर लिया है। इस क्रम में तालिबान प्रशासन के सार्वजनिक नैतिकता मंत्रालय (public morality ministry) ने सोमवार को सभी सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसके तहत कार्यालय आने वाले सभी कर्मचारियों की बढ़ी दाढ़ी व ड्रेस कोड की भी जांच की गई।

ड्रेस कोड नहीं मानने पर जा सकती है नौकरी

सूत्रों ने बताया कि प्रोपैगेशन आफ वर्च्यू एंड प्रिवेंशन आफ वाइस के लिए मंत्रालयों  के प्रतिनिधियों ने सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए निर्देश जारी किया है कि वे अपनी दाढ़ी न हटाएं और न ही स्थानीय कपड़े जिसमें लंबा और ढीला कुर्ता व पायजामे के साथ टोपी या इमामा (hat or turban) पहनना अनिवार्य किया गया है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्करों को यह कह दिया गया है कि ड्रेस कोड का पालन नहीं करने पर उन्हें कार्यालयों के परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और तो और नौकरी से भी निकाला जा सकता है।