भदोही, ज्ञानपुर

अभी-अभी: अग्नि दुर्घटना में 14 की मृत्यु, परिजनों ने चक्काजाम का किया प्रयास


खबर सारांश-

घोसिया (भदोही)। मंगलवार की रात करीब 9 बजे दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड के घायलों में 14 लोगों की मौत के बाद नाराज मृतकों के परिजनों ने औराई क्षेत्र अन्तर्गत मीरजापुर- औराई सड़क मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मंगलवार को भी एक मासूम बच्ची व एक किशोरी की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की जान चली गई है। रात में एंबुलेंस से शव पहुंचा तो परिजन आक्रोशित हो उठे।

उन्होंने सड़क मार्ग जाम करने का प्रयास किया। जाम करीब आधे घण्टे तक चला। इस दौरान मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

खबर विस्तार से-

घोसिया/औराई (भदोही)। बता दें कि 10 दिन पूर्व भदोही के औराई दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लग गई थी। उस आग की चपेट में आने से सैकड़ों झुलसकर घायल हो गए थे। जिनका कई अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 14 कि मृत्यु हो चुकी है तो 66 घायलों का अभी भी इलाज चल रहा है। इन दिनों अग्निकांड में झुलसे लोगों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को 13वीं मौत शिवांगी गौतम पुत्री उमेश कुमार उम्र-18, निवासी-पुरुषोत्तमपुर व 14वीं नित्या पुत्री संजय, उम्र एक वर्ष की मृत्यु ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी में हो गई। लोगों की लगातार मौत होते देख ग्रामीणों ने मीरजापुर रोड पर चक्काजाम कर दिया। जिससे लगभग आधे घंटे तक आवागमन बधित रहा।सूचना पर औराई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी रामलखन मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद यातायात व्यवस्था शुरू कराया गया।