भदोही, ज्ञानपुर वाराणसी

फौजी पतिने सुपारी देकर करायी थी पत्नी की हत्या


घटनाके तीसरे दिन ही एसपी रामबदन सिंहने किया मामलेका खुलासा

ज्ञानपुर। कोइरौना थाना क्षेत्र के जंगीगंज रेलवे स्टेशन के सामने दरवासी गांव में शनिवार को एक युवती की लाश मिली थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम व कोइरौना पुलिस ने घटना से संबंधित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया मृतका का पति धर्मेंद्र सेना का जवान हैं, मृतका से प्रेम करता था।धर्मेंद्र अपने परिवार व पत्नी के परिवार के मर्जी के बिना  कोर्ट मैरिज किया था।रिश्ता सजातीय न होने की वजह से धर्मेंद्र के घरवालों को यह रिश्ता स्वीकार नहीं था। जिसके कारण धर्मेंद्र मृतका से पीछा छुड़ाना चाहता था ।कई बार तलाक के लिए कहा लेकिन मृतका तैयार नहीं हुई। धर्मेंद्र बताया कि उसके पिता ने भदोही नगर के इस्लामपुर के नियाज से बात करके पचास हजार की सुपारी देने की बात पर हत्या की योजना बनाई थी। जिसमें नियाज को एडवांस दस हजार रुपए दे दिया गया। 19 फरवरी की रात धर्मेंद्र अपनी पत्नी को चार पहिया वाहन से वाराणसी के कानपुर के लिए योजना के तहत निकला।हंडिया थाना क्षेत्र के एक निर्जन स्थान में  सुनसान जगह देखकर धर्मेंद्र ने गाड़ी रोकी और शौच का बहाना करके गाड़ी से दूर चला गया और नियाज और रसीद दोनों लोग गाड़ी के पास आकर बनाई गई योजना के तहत गाड़ी में घुसकर इसका मृतक का रस्सी से गला दबाने लगे। इसी बीच मृतका ने विरोध करते हुए नियाज  की अंगुली को दांत से काट लिया। जिससे नियाज की पकड़ कमजोर होते देख धर्मेंद्र ने दोनों हाथों से मजबूती से अपनी पत्नी को पकड़ लिया। तब नियाज व रसीद ने रस्सी से गला कस दिया जिससे उसकी मौत हो गई। फिर आरोपियों ने लाश को जंगीगंज रेलवे स्टेशन के सामने सरसों के खेत में छुपा कर निकल गए। गिरफ्तार आरोपियों में धर्मेंद्र कुमार व उसके पिता उमाशंकर बलिया के निवासी हैं। नियाज व रसीद भदोही नगर के रहने वाले हैं। घटना में प्रयुक्त कार व टवेराए 12 बोर का तमंचाए जिंदा कारतूस 3 मोबाइल हत्या की सुपारी के लिए नौ हजार नगद पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी विजय प्रताप सिंह सर्वेश राय नरेंद्र सिंह नागेंद्र यादव दीपक यादव सुनील कनौजिया कोइरौना थाना के प्रभारी निरीक्षक खुर्शीद अंसारी आदि लोग शामिल रहें।