वाराणसी

कोरोनाके खिलाफ जंगमें असरदार हथियार है वैक्सीन-राकेश भटनागर


वाइस चांसलर ने विश्वविद्यालय में स्थापित कोविड टीकाकरण केन्द्र का किया दौरा, कर्मियों और लाभार्थियोंका बढ़ाया उत्साह
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर राकेश भटनागर ने शुक्रवार को सर सुन्दरलाल चिकित्सालय एवं ट्रॉमा सेन्टर में स्थापित कोविड-१९ टीकाकरण बूथ का दौरा किया एवं टीकाकरण के कार्य का जायज़ा लिया। इस दौरान वाइस चांसलर ने टीकाकरण के कार्य में लगे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं मेडिकल स्टाफ से बात की और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा स्वास्थ्य कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवाभाव से ही आज हम कोविड-१९ महामारी पर विजय पाने की ओर बढ़ रहे हैं। प्रोफेसर भटनागर ने टीका लगवाने वाले लाभार्थियों से भी संवाद किया और कहा कि वे टीके के बारे में अन्य लोगों का भी उत्साहवर्धन करें। टीकाकरण के लिए सूचीबद्ध सभी स्वास्थ्य कर्मियों से अपील किया कि वे बिना किसी डर और झिझक के निश्चिंत होकर टीका लगवाएं एवं इस वैश्विक महामारी पर विजय पाने के अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि ये टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग में हमारा सबसे बड़ा और असरदार हथियार है। इस दौरान सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के उप चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर सौरभ सिंह, टीकाकरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर भूषण दत्तात्रेय काम्बले एवं डॉक्टर अबू बशर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।