Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली लखनऊ

अमित शाह बोले – बाबूजी का जाना भाजपा के लिए एक बड़ी क्षति


  • उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का आज अतरौली में अंतिम संस्कार किया जाना है. इससे पहले उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है. अंतिम संस्कार के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि बाबूजी का जाना भाजपा के लिए एक बड़ी क्षति है. अमित शाह ने कहा कि उन्होंने जो शून्य छोड़ा है उसे भरना मुश्किल होगा. राम मंदिर के शिलान्यास समारोह के बाद उन्होंने कहा था कि उनके जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया है. राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए उन्होंने बिना सोचे-समझे सीएम पद छोड़ दिया.

पूर्व सीएम कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. रामभक्त कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार को भव्य शानदार बनाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार के लिए 21 किलो चन्दन की लकड़ी की व्यवस्था की गई है. साथ ही इसमें आम पीपल की पांच कुंतल लकड़ी का भी इस्तेमाल किया जाएगा. कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में 45 किलो घी, एक कुंतल सुगन्धित सामग्री केसर का भी इस्तेमाल किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार की सामग्री में मेवा मिष्ठान को भी शामिल किया गया है. इस समय अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, नरोरा के बसी घाट पर बाबूजी कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार होगा.