News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू के अरनिया सेक्टर में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन,


  1. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 5.30 बजे ड्रोन ने भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की. बीएसएफ जवानों ने ड्रोन दिखते ही की फायरिंग शुरू कर दी. ड्रोन को निशाना बनाकर करीब 25 राउंड फायरिंग की गई. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहले भी संदिग्ध ड्रोन दिखाई देने के कई मामले सामने आ चुके हैं. अरनिया सेक्टर में ही कुछ दिनों पहले संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिया था.

गौरतलब है कि घुसपैठ की कोशिशों में नाकाम रहने के बाद पाकिस्तान ड्रोन के जरिए आतंकी हमले की साजिश रच रहा है. पंजाब जम्मू कश्मीर में आए दिन पाकिस्तान ड्रोन भेज रहा है. खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि कश्मीर में भारतीय सीमा के करीब शक्करगढ़ इलाके में पाकिस्तान ने आतंक फैलाने के लिए ड्रोन का कंट्रोल रूम भी तैयार किया है. सूत्रों का कहना है कि यहीं से ड्रोन के जरिए आतंकी हमले की योजनाएं बनाई जा रही हैं. पिछले दो महीने में दर्जन भर से अधिक संदिग्ध ड्रोन दिखाई देने की घटनाएं सामने आई हैं. खुफियां एजेंसियां लगातार अलर्ट पर हैं.