Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

अमीरों की सूची में लगातार नीचे फिसल रहे Gautam Adani, टॉप 25 लोगों की लिस्ट से बाहर


 

नई दिल्ली,  अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक समय एशिया के सबसे धनी और दुनिया के अमीरों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज गौतम अदाणी इस लिस्ट में लगातार नीचे गिरते जा रहे हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद शॉर्ट सेलिंग तूफान में फंसने के बाद अब उनका नाम दुनिया के 25 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में भी नहीं हैं।

फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों सूची के अनुसार, बुधवार को अडानी की कुल संपत्ति 45 अरब डॉलर से कम होने के बाद वे टॉप 25 से बाहर हो गए हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में वे 26वें और ब्लूमबर्ग सूची में 29वें स्थान पर हैं।

 

टॉप 25 से बाहर हुए अदाणी

फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर लिस्ट में उनकी नेटवर्थ फिलहाल 43.4 बिलियन डॉलर आंकी गई है, जबकि ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 42.7 बिलियन डॉलर हो गई है। यूएस शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडेनबर्ग द्वारा अडानी पर ‘कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़ी ठगी’ करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट जारी करने के बाद से गौतम अदाणी को 75 बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है।