Post Views:
397
ताइपे । ताइवान ने अमेरिका से पनडुब्बी रोधी हेलीकाप्टर खरीदने से इनकार कर दिया है। ताइवान ने गुरुवार को संकेत दिया कि उसने संयुक्त राज्य अमेरिका से उन्नत नए पनडुब्बी रोधी हेलीकाप्टर खरीदने की योजना को यह कहते हुए छोड़ दिया है कि वे बहुत महंगे हैं।
ताइवान ने पहले कहा था कि वह लाकहीड मार्टिन कॉर्प यूनिट सिकोरस्की (Lockheed Martin Corp unit Sikorsky) द्वारा बनाए गए 12 MH-60R पनडुब्बी रोधी हेलीकाप्टर खरीदने की योजना बना रहा था। हालांकि, ताइवानी मीडिया दावा कर रही है कि अमेरिका ने इन हेलीकॉप्टर्स को बेचने से मना कर दिया है, क्योंकि यह ताइवान की जरूरतों के अनुरूप नहीं था।