TOP STORIES

अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, 17 लाख दीयों से बनेगा रिकॉर्ड, शाम को रामनगरी में होगा लेजर शो


भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्‍या भव्य और दिव्य दीपोत्सव के लिए पूरी तरह सज गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अयोध्या के भव्य दीपोत्सव आयोजन में शिरकत करेंगे। यह पहला अवसर होगा जब प्रधानमंत्री मोदी दीपोत्सव में शामिल होने के लिए खास तौर पर अयोध्या आ रहे हैं। प्रधानमंत्री गुरु वशिष्ठ की भूमिका में प्रतीकात्मक भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक भी करेंगे। दाीपोत्सव के दौरान अयोध्या में 17 लाख दीये जलाकर रिकार्ड बनाया जाएगा। रूसी-भारतीय मैत्री संघ दिशा के तत्वावधान में पद्मश्री गेनादी पेचनिकोव मेमोरियल रामलीला अयोध्या के दीपोत्सव मंच पर होगी। 12 कलाकारों की टीम यहां मंचन करेगी। रामलीला के निर्देशक और निर्माता डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि रूस में 1960 से रामलीला काफी वृहद स्तर पर की जा रही है। अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव में शामिल होने के लिए पीएम मोदी का विशेष विमान लखनऊ पहुंच चुका है। पीएम मोदी यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से सीधे अयोध्या पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साकेत महाविद्यालय के हेलीपैड पर मौजूद हैं। पीएम मोदी यहां से सीधे रामलला के दर्शन करने जाएंगे। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण वाले स्थल का अवलोकन भी करेंगे।