-
-
- डाल्टेनगंज से मुजफ्फ़रपुर ले जाई जा रही थी शराब
- वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक को पकड़ा, चालक गिरफ्तार
-
अरवल। रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर दिलावरपुर के समीप शराब के खिलाफ़ चलाई जा रही वाहन जांच अभियान में कलेर पुलिस को बड़ी सफ़लता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाई जा रही थी। इस दरमियान औरंगाबाद की ओर से आ रही धान के भूसी लदे एक ट्रक को रुकवा कर जांच की गई तो उसके अंदर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। शराब बरामद होते ही पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार चालक निजामुद्दीन शेख बताया जाता है। शराब डाल्टेनगंज से मुजफ्फ़रपुर ले जाई जा रही थी।
हालांकि ट्रक के अंदर पुलिस को चकमा देने के लिए धान की भूसी और जंगली पत्ते लोड किए गए थे। लेकिन कलेर पुलिस शराब माफि़याओं के मंसूबों पर पानी फ़ेर रही है। लगातार दिसंबर के महीने में सातवीं ट्रक से शराब बरामद की गई वहीं पूरे एक साल में अब तक 27 ट्रक से शराब बरामद की गई है। ट्रक को थाने परिसर में लाया गया और शराब की गिनती की गई जिसमें 398 कार्टून शराब मिली है। शराब की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ आंकी जा रही है।
इस मामले में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि नए साल पर खपाने के लिए लगातार शराब माफि़याओं द्वारा शराब की तस्करी तेज कर दी गई है लेकिन पुलिस पहले से ही तैयारी कर चुकी है और लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को एक ट्रक को रुकवा कर जांच की गई तो उसके अंदर से अलग-अलग मात्र के 398 कार्टून शराब मिली। एक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। चालक के खिलाफ़ मद्य निषेध एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शराब माफि़याओं को चिन्हित करने के लिए अनुसंधान की जा रही है।