पटना

अरवल: पंचायतों में बदल गए मुखिया जी, जनता ने नए लोगों पर जताया भरोसा


जिला परिषद सदस्य भी बदले, युवाओं को लोगों ने दिया मौका

अरवल। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दो चरणों में मतदान और मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर के 8 पंचायत और सदर प्रखंड के 12 पंचायत में 6 पदों के लिए चुनाव सम्पन्न हो चुका है। मतदान के दौरान अधिकांश पंचायतों की जनता ने नए उम्मीदवारों पर भरोसा जताया और गांव की सरकार बदल दी। हालांकि कुछ पंचायतों में मुखिया अपने सीट पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे तो वहीं ज्यादातर पंचायतों में युवा चेहरे को जनता ने तवज्जो दिया।

विदित हो कि जिले में पांच चरणों में चुनाव कराया जा रहा है, जिसमें सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड में आठ पंचायतों में मात्र तीन पंचायतों के मुखिया उम्मीदवार ही अपना सीट बचाने में कामयाब रहे। वहीं सदर प्रखंड के 12 पंचायतों में महज तीन मुखिया ही फि़र से अपना सीट पर कब्जा जमाया। अब तक के हुए 20 पंचायतों में 6 पंचायतों में पुराने मुखिया की सरकार चलेगी। वहीं 14 पंचायतों में नई मुखिया सरकार स्थापित हो गई है।