पटना

अरवल: मद्य निषेध संबंधित वादों का प्राथमिकता के आधार पर करें निष्पादन : डीएम


अरवल। जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में मद्य निषेध विभाग के संबंधित पदाधिकारियों बैठक किया। जिसमें जिला विधिा शाखा एवं जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ जिले भर में मद्य निषेध नई नीति को लागू करने तथा विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले भर में मद्य निषेध से संबंधित वादों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

मद्य निषेध से संबंधित वादों का निष्पादन करने वाले पदाधिकारियों को जिनके पास केस की संख्या जीरो होंगे, उनको जिला स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी, जिला विधिा शाखा को निर्देश देते हुए कहा कि मद्य निषेध विभाग से संबंधित केस की प्रतिदिन सुनवाई सुनिश्चित की जाए। उत्पाद अधीक्षक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिले भर में एंटी लिकर टास्क फ़ोर्स टीम के द्वारा व्यापक पैमाने पर छापेमारी एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रौशन कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी विदुर भारती, प्रभारी पदाधिकारी जिला विधिा शाखा प्रियंका कुमारी, उत्पाद अधीक्षक अभय मिश्रा, जीविका प्रबंधक, सभी अंचलाधिकारी, अरवल तथा थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।