पटना

अरवल: यास चक्रवात को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट


अरवल। बुधवार को यास चक्रवात से संभावित आपदाओं से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई आवश्यक तैयारी को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी जे प्रियदर्शिनी एवं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि बंगाल की समुद्री सीमा से गुजरने वाले चक्रवाती तफ़ूान यास के कारण जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है। इसको लेकर 27 मई से 30 मई तक जिले में इसका भारी असर देखने को मिल सकता है, जिसके अंतर्गत तेज हवाओं के साथ बारिश एवं वज्रपात की संभावना है।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी बीडीओ, सीओ एवं एसएचओ को निर्देश दिया गया है कि इस चक्रवाती तफ़ूान के कारण होने वाली तेज बारिश एवं वज्रपात से संबंधित जानकारी आम जनता को पहले से ही दे दी जाए, ताकि आमजनों को इससे अवगत कराकर वज्रपात से होने वाले जान-माल कि क्षति को रोका जा सके। उन्होंने इस दौरान लोगों से बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है। प्रेस वार्ता में अपर समाहर्त्ता ज्योति कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी राजेश रंजन, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी विदुर भारती एवं अन्य उपस्थित थे।