- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बार फिर से जहरीली शराब ने कहर बरपाया है. मिली जानकारी के मुताबिक अबतक जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी जाने के बात भी सामने आ रही है. वहीं, इस मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों को हर संभव इलाज देने के लिए भी निर्देश जारी किए हैं.
अलीगढ़ के गांव की घटना
जहरीली शराब से मौत की ये घटना अलीगढ़ जिले के लोधा थाना इलाके के करसुआ, निमाना, हैवतपुर और अंडला गांव की है. कहा जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर आईओसी का गैस बोटलिंग प्लांट है. प्लांट के ठीक सामने करसुआ और अंडला गांव हैं और दोनों गांवों में एक ही शराब ठेकेदार के दो छोटे ठेके हैं. गुरुवार को लोगों ने यहां के ठेके से शराब खरीदकर पी थी. शराब पीने के बाद अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे सात लोगों की पहले मौत हो गई और फिर एक-एक कर चार और लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो ट्रक ड्राइवर शामिल हैं.
कहा जा रहा है कि शराब पीने से करीब पांच लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. शराब पीने से गंभीर हुई हालत वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है.
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक सिटी और जिलाधिकारी समेत एसडीएम रंजीत सिंह, जिला आबकारी अधिकारी व वन अधिकारी भी पहुंचे. मामले पर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह का कहना है कि सात लोगों की मौत हुई है, लेकिन दो लोगों की मौत का कारण पोस्टमार्टम से स्पष्ट होगा. एक ही ठेकेदार के ठेके हैं, जहां से शराब खरीदी गई है. दोनों ठेकों को सील कर दिया गया है, शराब के सैंपल लिए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.