चंदौली

अलीनगर। दानापुर मंडल के कुछमन स्टेशनका हुआ निरीक्षण


अलीनगर। दानापुर मंडल के कुछमन स्टेशन का बुधवार को रेलवे के सुरक्षा अधिकारियों ने दौरा कर रेलवे ट्रैक सिग्नल फाल्ट गाड़ी सेफ्टी से संबंधित जानकारी प्राप्त की। वही रखरखाव के संदर्भ में अधिकारियों के निर्देशित भी किया। दानापुर मंडल का अंतिम स्टेशन होने के कारण उक्त स्टेशन पर कई तरह की परेशानियां बनी रहती हैं। बीच.बीच में विभागीय अधिकारी दौरा कर उच्चाधिकारियों से अवगत करा कर उन्हें सुधारने का कार्य होता रहता हैं। इसी के तहत वरिष्ठ वरीय मंडल सुरक्षा अधिकारी एके आर्या ने अपने लगभग 1 घंटे के निरीक्षण के दौरान सिग्नल, रेलवे फाटक सहित विभिन्न विषयों की गहनता से जांच पड़ताल की। तत्पश्चात उन्होंने रूटीन चेकअप के साथ ही ट्रैक पर गंदगी सहित सिग्नल के देखरेख की रूटीन चेकअप के लिए निर्देशित भी किया। इस दौरान रेलवे फाटक, सिग्नल फाल्ट, गाड़ी, साफ.सफाई सहित सेफ्टी की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान सीनियर सिग्नल दूरसंचार अधिकारी आरके कुशवाहा सहित एक दर्जन अधिकारियों के टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम प्रधान चंद्रधर यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्टेशन पर यात्रियों के लिए आवागमन हेतु रास्ता, शौचालय, पेयजल,लाइट मुसाफिर खाना के लिए पत्रक सौंपा। इस दौरान मुन्नू सिंह, पवन यादव, दर्शन गुप्ता चंद्रशेखर प्रजापति सहित ग्रामीण  मौजूद रहे।