रांची

अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के खिलाफ धरना-प्रदर्शन


अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के खिलाफ धरना-प्रदर्शन
वक्ताओं ने कहा, विस्थापितों को हमेशा मिलता है धोखा
जिले के जयनगर प्रखंड मुख्यालय में अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के सम्भावित निर्माण को लेकर बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहदेव यादव व संचालन शिव शंकर यादव ने किया। बरही एवं जयनगर में प्रस्तावित चार हजार मेगावाट के तिलैया अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के निर्माण की सुबह सुगबुगाहट को देखते हुए प्रभावित होने वाले नौ गांवों के किसान गोल बंद करके धरना-प्रदर्शन किया। धरना में मुखिया अंजु देवी ने कहा कि किसी भी कीमत पर हम अपनी जमीन नहीं देंगे। उन्होंने अपना नारा दिया जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे। किसानों ने कहा कि जहां कहीं भी प्लांट लगता है, किसानों को सिर्फ धोखा मिलता है, जिसका ताजा उदाहरण केटीपीएस बांझेडीह है। किसानों ने संबोधित करते हुए कहा कि जमीन बचाने के लिए हम किसानों को एकजुट होकर लड़ाई लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि जमीन देनी होती तो अब तक प्लांट लग गया होता। मौके पर ब्रह्मदेव राणा, अर्जुन यादव, कालीचरण यादव, कमलेश यादव, रामचंद्र यादव, रामप्रवेश यादव, अशोक कुमार रजक, उदय पासवान, बालगोविंद यादव, सीताराम यादव, सुधीर यादव, उर्मिला देवी, रजिया खातून, कौशल्या देवी, विमला देवी, अंजली देवी, सुवंती देवी, जागेश्वर यादव, उपेंद्र यादव, सुनील यादव, रामप्रवेश यादव, भागवत सिंह, शिव शंकर सिंह, सहदेव ठाकुर, तुलसी यादव, महेश यादव, श्याम सुंदर यादव, सुखदेव यादव, सरजू यादव सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।