मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, अल्लू अर्जुन की फिल्म इस साल अगस्त तक फ्लोर पर आ सकती है। अगस्त में फ्लोर पर आने के बाद फिल्म की शूटिंग के सभी शेड्यूलों की 6 महीने में पूरा होने की उम्मीद लगाई जा रही है, जिसमें कई एक्शन सीन्स को फिल्माया जाएगा।
साथ ही रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि, पुष्पा द रूल्स में होने वाला एक्शन सीक्वेंस भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे महंगे सीन्स में से एक होगा। एक्शन सीक्वेंस की पूरा करने के बाद फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू किया जाएगा। इसके मुताबिक अब ये फिल्म अगले साल 2023 के मिड या लास्ट में रिलीज हो सकती है।