Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान आज देश को करेंगे संबोधित


इस्लामाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार रात देश को संबोधित करने वाले हैं।पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के अनुसार, निचले सदन में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा आज ही होगी। निचले सदन का कार्यक्रम शाम चार बजे से शुरू होगा। इससे पहले खबर थी कि बुधवार को प्रधानमंत्री देश को संबोधित करने वाले थे लेकिन बाद में कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। प्रधानमंत्री की पार्टी PTI  के सांसद फैसल जावेद खान ने बताया था कि  बुधवार के लिए निर्धारित इमरान खान के संबोधन को स्थगित कर दिया गया है।  

विपक्ष का दावा- सरकार गिराने के लिए है 175 सांसदों का समर्थन

विपक्ष ने दावा किया था कि उन्‍हें सरकार गिराने के लिए 175 सदस्‍यों का समर्थन हासिल है। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ( PDM) के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान ने भी कहा था कि विपक्ष को 175 सांसदों का समर्थन प्राप्त हो गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए विपक्ष को केवल 172 सदस्यों के समर्थन की जरूरत है। हालांकि सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को एक और झटका लगा है। PTI की सहयोगी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (MQM-P) ने सत्तारूढ़ गठबंधन से अपना नाता तोड़ लिया है।  यही नहीं मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (MQM-P) ने विपक्ष के साथ एक समझौते पर दस्‍तखत भी किया है।