जौनपुर। जिले में बिकने वाले अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन की निगाह टेड़ी हो गई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कुल छह टीमें गठित कर दी है। इसके तहत प्रत्येक तहसील में जांच टीम बनाई गई है, एसडीएम इसके अध्यक्ष होंगे, वहीं सीओ, क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक सदस्य होंगे। संबंधित थाना इंचार्ज अपने इलाके में इनका सहयोग करेंगे। यह टीम अपने क्षेत्रों में व्यापक छापेमारी कर अवैध शराब संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
इसी क्रम में मछलीशहर में एसडीएम अंजनी कुमार सिंह ने आबकारी टीम के साथ तहसील व नगर के देशी शराब के दुकानों की सघन जांच की गई। नकली शराब पर नकेल कसने को लेकर एसडीएम ने एहतियातन आबकारी इंस्पेक्टर शत्रुघ्न वर्मा के साथ नगर के बरईपार चौराहे, चुंगी चौराहे, जंघई चौराहे स्थित देशी शराब की बोतलों पर पड़ी क्रमांक संख्या सहित पेटी की सील की गहनता से जांच की। इसके दुकान के पुराने रजिस्टर सहित गोदाम में रखी नई पेटियों और पुराने पेटियों से मिलान करवाकर पूरा स्टाक चेक करवाया। एसडीएम ने मौके पर शराब खरीद रहे लोगों को शारीरिक दूरी का पाठ भी पढ़ाया। क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने क्षेत्र के नकली शराब बनाने वाले माफियाओं के बारे में जानकारी भी इक_ा की। टीम ने तहसील बंधवा, मुंगराबादशाहपुर, मीरगंज सहित अन्य छोटे बाजारों में स्थित शराब की दुकानों की छानबीन की। अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्ती से निबटेगा। इसके लिए डीएम ने जिले में छह जांच टीमें गठित कर दी है। इसमें एसडीएम, सीओ, आबकारी निरीक्षक होंगे। साथ ही क्षेत्रीय थानाध्यक्ष इनमें सहयोग प्रदान करेंगे।