वाराणसी

ऑनलाइन खरीददारी करने से पहले कर लें तफ्तीश, 17 मोबाइल पुलिस ने किया बरामद


ओएलएक्स से आधा दर्जन से अधिक लोगों ने खरीदी आफत , पीड़ित ने मोबाइल पाकर पुलिस को किया धन्यवाद

वाराणसी। यूँ तो ऑनलाइन खरीददारी हर कोई करना चाहता है इसके पीछे कारण यह भी है कि लोग सस्ता और अच्छा खरीदना चाहते हैं अगर आप भी ऑनलाइन खरीददारी करने की सोच रहें तो किसी विश्वसनीय प्लेटफार्म से ही खरीदें क्योंकि मंडुवाडीह क्षेत्र में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आता बात दरअसल यह है की मंडुवाडीह क्षेत्र के बंशीधर बगीचा शिवदासपुर से मल्टीनेशनल कोरियर कंपनी द्वारा 25 फरवरी 2021 को एक मिनी ट्रक से एक बॉक्स में 20 एंड्रॉयड मोबाइल व अन्य सामान लादकर डिलीवरी हेतु जा रहा था लेकिन रास्ते मे ही कहीं मोबाइल का बॉक्स गिर गया जिसकी गुमशुदगी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा मंडुवाडीह थाने में दर्ज करायी गयी। गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी व पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन एवं ए सी पी कैन्ट अभिमन्यु मांगलिक के दिशानिर्देशन मे थाना प्रभारी मंडुवाडीह परशुराम त्रिपाठी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अश्वनी राय व कॉन्स्टेबल रामानंद,कॉन्स्टेबल मोहित मीणा को लगाया गया जब इन लोगों ने गुम हुए नए मोबाइलों की आई ए एम आई को सर्विलांस में रन कराया तो पता चला की इन मोबाइल के उपयोग करने वाले लोगों ने इन मोबाइल फोन को ओ एल एक्स के माध्यम से खरीदा है जब प्रयागराज, कौशाम्बी व प्रतापगढ़ जनपदों में जांच की गयी तो पता चला की इन मोबाइल फोनों का बिल फर्जी है जो की किसी अज्ञात द्वारा इन्हें डिलीवरी कर के इनसे रुपये ले लिए गए थे पुलिस ने बताया की जब इस बात की जानकारी मोबाइल उपयोग करने वालों को दी गयी तो उन्होंने पुलिस का सहयोग करते हुए मोबाइल लौटा दिया और अपने ठगे जाने की बात बतायी। 20 मोबाइल में बरामद किए गए 17 मोबाइल को सोमवार की अपराह्न ए सी पी कैन्ट ने उक्त मोबाइल के मालिक को सौप दिया। बाकी 3 मोबाइल की बरामदगी शेष है जिसके लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।