Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

असम के डीजीपी ने साइबर अपराध से निपटने के लिए उचित समन्वय पर दिया जोर


असम के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने साइबर अपराध से निपटने के लिए देश में विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच उचित समन्वय और संचार की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि साइबर अपराध की कोई सीमा या अधिकार क्षेत्र नहीं है। महंत ने शुक्रवार को असम सीआईडी के क्षेत्रीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए देश में साइबर पुलिसिंग और साइबर क्षेत्र सुरक्षित करने की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि असम पुलिस ने साइबर अपराध के मामलों से निपटने को अहमियत दी है और उम्मीद जतायी कि देश की विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित करने में कार्यशाला काफी मददगार साबित होगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आठ पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा से साइबर अपराध की जांच करने वाले 24 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस कार्यशाला में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय के तीन वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।