Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

असम हिंसाः सीएम बोले- राज्य सरकार के पास है खुफिया रिपोर्ट, जल्द होगी कार्रवाई


  • गुवाहाट. असम में पिछले दिनों हुई हिंसा पर राज्य सरकार एक्शन के मूड में नजर आ रही है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार के पास एक खुफिया रिपोर्ट है कि कुछ लोगों ने पिछले 3 महीनों के दौरान 28 लाख रुपये एकत्र किए, यह कहते हुए कि कोई बेदखली नहीं होगी. जब वे बेदखली का विरोध नहीं कर सके, तो उन्होंने जनता को लामबंद किया और उस दिन कहर ढाया. उन्होंने कहा कि हमारे पास 6 लोगों के नाम हैं. घटना के दिन से पहले, पीएफआई ने बेदखल परिवारों को खाद्य सामग्री ले जाने के नाम पर साइट का दौरा किया. कई सबूत अब सामने आ रहे हैं, जिसमें एक व्याख्याता सहित कुछ लोग शामिल हैं.

बता दें कि असम के दरांग जिले के ढोलपुर में गुरुवार को पुलिस टीम सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाने गई. जिस पर स्थानीय लोग हिंसक हो गए. इसके बाद पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी, जिसमें दो लोगों की मौत हुई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद से राज्य सरकार की कार्रवाई पर विपक्ष सवाल उठा रहा था, ऐसे में अब मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने भी पलटवार किया है. वहीं दूसरी ओर इलाके में अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, जिस वजह से वहां पर भारी संख्या में जवानों को तैनात किया है.