Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

असम हिंसा: अधमरे शख्स के ऊपर कूद रहा फोटोग्राफर गिरफ्तार, सरकार ने दिए न्यायिक जांच के आदेश


  • असम के दारंग जिले के सिपाझार इलाके में पुलिस और गांववालों के बीच हुई हिंसक झड़प का खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में अधमरे शख्स के साथ कैमरामैन की बर्बरता और क्रूरता नजर आ रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस फायरिंग में मारे गए शख्स पर कैमरामैन कूद रहा है और उसे पत्थर से मार रहा है। वहीं वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के जवान भी शख्स पर लाठी बरसा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कैमरामैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

असम सरकार ने इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। ‘अवैध अतिक्रमणकारियों’ से जमीन खाली करने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए गए एक बेदखली अभियान के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच संघर्ष में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और सात पुलिस कर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए। घटना का एक कथित वीडियो वायरल हो गया है जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ बेदखली अभियान का विरोध करने के बाद नागरिकों पर पुलिस की ओर से गोलीबारी को दिखाया गया है।