मऊ। निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होते ही मनोज राय की अहमियत इस कदर बढ़ गयी कि फूलों का गुलदस्ता लेकर कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान भी आज लखनऊ से मऊ पहुंचे और श्री राय के सहादतपुरा आवास पर जाकर जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने की शुभकामनाएँ दी।खुद कैबिनेट मंत्री का राजधानी से आकर श्री राय को फूलों का गुलदस्ता भेंट करना अपने आप में बहुत बङा मायने रखता है।वो इसलिए भी कि अब तक किसी निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को स्थानीय स्तर पर अब तक इस तरह का सम्मान प्राप्त नहीं हुआ था।यद्यपि कि कोई भी जिला पंचायत अध्यक्ष को यह सम्मान मिलना उसके प्रोटोकॉल में आता है।यूँ तो डीसीएसके पीजी कालेज मऊ छात्र संघ महामंत्री का चुनाव जीतने के बाद से ही मनोज राय के राजनीतिक अरमानों को पंख लग गये थे और कोपागंज का ब्लाक प्रमुख तथा जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने खुद को राजनीति के रंग में पूरी तरह से रंग लिया था।यही वज़ह है कि एक बार उन्हें घोसी विधानसभा से भी टिकट मिला और उन्होंने राजनीति को अपने जीवन का एक हिस्सा बना लिया।आज श्री राय के हाथों में जिले की सबसे बड़ी पंचायत की बागडोर मिली है।जिससे जनपद के सर्वांगीण विकास की उम्मीदों का भी एक नया सबेरा हुआ है।देखना यह होगा कि श्री राय जिला पंचायत की चुनौतियों का सामना किस तरह से करते हुए जनपद को विकास की राह पर ले जाकर विकास पुरुष स्व. कल्पनानाथ राय और जनपदवासियों के सपनों को साकार करते हैं।
Related Articles
मऊ में नाव डूबी,एक की मौत…रिपोर्ट/रत्निल पाण्डेय एडवोकेट
Post Views: 2,568 मधुबन(मऊ)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ककराडीह गांव निवासी श्रीपत साहनी पुत्र स्व.खेदारु साहनी की पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ककराडीह श्रीपत साहनी 42 वर्ष शनिवार […]
केशव प्रसाद मौर्य बोले- लोकसभा चुनाव में सपा बन जाएगी समाप्तवादी पार्टी कहा- पीएम जैसा ईमानदार नेता कोई नहीं –
Post Views: 1,012 मऊ : डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डंका पूरे देश में बज रहा है। लोकसभा चुनाव में जनता ने कमल खिलाया तो अगला पांच वर्ष हिंदुस्तान को 100 साल आगे ले जाएगा। हमारा देश विश्व की अर्थव्यवस्था में नंबर एक हो जाएगा। इसे कोई ताकत भी […]
घोसी में भाजपा के लिए मुसीबत बना ‘बेलगाम घोड़ा’, आखिर किसने छोड़ा! सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय ने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की नींदें उडाई: रिपोर्ट/ऋषिकेश पांडेय
Post Views: 809 (ऋषिकेश पांडेय) मऊ। पांच सितंबर को होने वाले घोसी विधानसभा के उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार के लिए एक ‘बेलगाम घोड़ा ‘ मुसीबत बनता जा रहा है। आखिर इसको छोड़ा किसने जो आए दिन घोसी विधानसभा क्षेत्र में कभी ‘अहिर की बुद्धि बारह बजे खुलती है ‘।कभी ‘मेरे साथी ऐसे पियक्कड़ […]