हैदराबाद, । तेलंगाना में वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) और सत्ताधारी दल टीआरएस (TRS) के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है। इसकी बानगी मंगलवार को उस समय देखने को मिली। जब हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन शर्मिला रेड्डी (Sharmila Reddy) की कार को क्रेन की मदद से उठाकर ले गई। इस दौरान वह खुद भी कार में बैठी हुई थी।
क्रेन की मदद से कार को उठाकर ले गई पुलिस
दरअसल, पुलिस कार को उस समय लेकर गई, जब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन शर्मिला रेड्डी कार के अंदर मौजूद थी। जानकारी के अनुसार, वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) की प्रमुख शर्मिला रेड्डी राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ विरोध करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान पुलिस क्रेन की मदद से कार को उठाकर ले गई।
प्रगति भवन जाने की कोशिश कर रही थी शर्मिला रेड्डी
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, शर्मिला रेड्डी सीएम आवास का घेराव करने के लिए प्रगति भवन जाने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस शर्मिला रेड्डी को कार समेत उठाकर ले गई। बता दें कि शर्मिला रेड्डी को सोमाजीगुडा से हिरासत में लिया गया है और पुलिस उन्हें स्थानीय थाने ले जा रही है।