जडेजा-करन राजस्थान रायल में शामिल

नयी दिल्ली (एजेंसियां)। आईपीएल कमेटी ने शनिवार को प्लेयर्स की ट्रेड लिस्ट जारी कर दी है। इसके अनुसार राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन को १८ करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया है। जबकि, सीएसके ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान रायल में भेजा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेड किया है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को एलएसजी के साथ ३० लाख रुपए में ट्रेड किया है। नीतीश राणा हैदराबाद से दिल्ली, डनोवन फरेरा दिल्ली से राजस्थान और मयंक मार्कंडेय कोलकाता नाइट राइडर्स से मुंबई में ट्रेड हुए हैं। शनिवार को रिटेंशन लिस्ट जारी होने की डेडलाइन है। दोपहर तीन बजे तक सभी १० फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी लिस्ट जारी करेंगी। आईपीएल का मिनी ऑक्शन १६ दिसंबर को यूएई के अबू धाबी शहर में होगा। इससे पहले २०२५ में सऊदी अरब और २०२४ में दुबई में ऑक्शन हो चुका है। नीलामी से पहले आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, जोफ्रा आर्चर जैसे महंगे प्लेयर्स भी रिलीज किए जा सकते हैं। कुछ प्लेयर्स आउट ऑफ फॉर्म हैं तो कुछ की उम्र रिटायरमेंट के करीब हैं। स्टोरी में १० करोड़ रुपए से महंगे १० प्लेयर्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें आईपीएल टीमें रिलीज कर सकती हैं। बैटिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन में २३.७५ करोड़ रुपए में खरीदा था। वे नीलामी के तीसरे सबसे महंगे प्लेयर रहे, लेकिन टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सके। ११ मैचों में उनके नाम १३९.२२ के स्ट्राइक रेट से महज १४२ रन रहे। २०२४ की चैंपियन कोलकाता भी पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर रहकर प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। वेंकटेश मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं, उन पर टीम का रन रेट बढ़ाए रखने की जिम्मेदारी रहती थी। हालांकि, पिछले सीजन वे अपने प्राइस टैग को सही साबित नहीं कर सके। अंगकृष रघुवंशी और कप्तान अजिंक्य रहाणे के कारण टीम उन्हें प्लेइंग-११ में फिट भी नहीं कर पा रही थी। ऐसे में केकेआर उन्हें रिलीज कर कैमरन ग्रीन जैसे ऑलराउंडर को ऑक्शन में खरीदने पर फोकस कर सकती है। राजस्थान रॉयल्स १२.५० करोड़ रुपए के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी रिलीज कर सकती है। उन्होंने इंजरी से वापसी के बाद पिछले सीजन १२ मैच तो खेले, लेकिन ११ ही विकेट ले सके। उनकी इकोनॉमी भी १० के करीब रही। जो उनकी करियर इकोनॉमी से बेहद खराब है। आर्चर इंजरी से जूझते रहते हैं, ऐसे में राजस्थान उन्हें रिलीज कर सकती है। जोफ्रा को रिलीज करने से टीम के पर्स में ज्यादा पैसे आएंगे, इससे क्रक्र विदेशी तेज गेंदबाजों को खरीद सकती है। क्रक्र का मिडिल ऑर्डर भी कमजोर है, टीम इन पैसों का इस्तेमाल बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए भी कर सकती है। लगातार १५० किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव को लखनऊ सुपरजायंट्स ने ११ करोड़ रुपए में रिटेन किया था। वे इंजरी से जूझने के कारण पिछले सीजन दो ही मैच खेल सके, इनमें वे २ विकेट ही ले सके। उनकी इकोनॉमी भी १२.५० की रही। टीम भी प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। मयंक की पेस कई टीमों को परेशान जरूर करती है, लेकिन इंजरी से जूझने के कारण वे पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाते हैं। इसे देखते हुए एलएसजी उन्हें रिलीज कर अपना पर्स अमाउंट बढ़ा सकती है। मयंक की जगह टीम किसी भारतीय तेज गेंदबाज को खरीदने पर फोकस करेगी। वेस्टइंडीज के लेफ्ट हैंड बैटर शिमरोन हेटमायर को राजस्थान ने ११ करोड़ रुपए में रिटेन किया था। उन्हें टीम ने फिनिशिंग मजबूत करने के लिए रखा था।
राजस्थान रॉयल्स का हमेशा आभारी रहूंगा-संजू सैमसन
नयी दिल्ली (एजेंसियां)। आईपीएल-२०२६ ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स से चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड किए गए संजू सैमसन ने अपने पूर्व फ्रैंचाइज आरआरके लिए भावुक विदाई संदेश साझा किया है। दस साल तक रॉयल्स की जर्सी पहनने वाले सैमसन ने कहा कि उन्होंने टीम के लिए अपना सबकुछ दिया और यह सफर उनके लिए बेहद खास रहा। सीएसके उनके करियर की तीसरी फ्रैंचाइज होगी। सैमसन ने सोशल मीडिया पर लिखा, हम यहा थोड़े समय के लिए हैं मैंने इस फ्रैंचाइज के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। शानदार क्रिकेट खेला, आजीवन रिश्ते बनाए और हर सदस्य को परिवार जैसा माना। अब समय है आगे बढ़ने का। राजस्थान रॉयल्स का हमेशा आभारी रहूंगा।
———————-





