दुबई, वर्ष 2015 के परमाणु समझौते को बचाने के लिए वियना में अमेरिका के साथ वार्ता की शुरुआत के एक दिन बाद ही ईरान ने एक नई मिसाइल से पर्दा उठाया है। सरकारी टीवी ने बुधवार को सामने आई इस बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 1,450 किलोमीटर बताई है। ईरान का दावा है कि उसके पास 2,000 किमी मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइलें भी हैं, जो क्षेत्र में स्थित अमेरिका के दोनों सैन्य ठिकानों और इजरायल के भीतर किसी भी लक्ष्य को निशाना बना सकती हैं।
यहूदी मरुद्यान को अरब में खेइबर कहा जाता है। ईरान ने अपने मिसाइल कार्यक्रम को अमेरिका, इजरायल व अन्य विरोधी पक्षों के खिलाफ अहम कदम बताया है। ईरानी मीडिया ने सैन्य प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी के हवाले से कहा, ‘बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम जारी रहेगा।’ इस बीच ईरान के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी अली शामखानी ने ट्वीट किया, ‘अमेरिकी सरकार के फैसले बताते हैं कि वियना वार्ता को बढ़ाने के लिए उस देश में कोई तालमेल नहीं है।’