Latest News बिजनेस

आज सोने की कीमतों में बड़ा फेरबदल,


  1. भारत में आज सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है. MCX पर सोना वायदा 0.7 फीसदी बढ़कर 48,003 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी की दरें 1.2 फीसदी उछलकर 71,940 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं. पिछले सेशन में सोना 0.5 फीसदी उछला था जबकि चांदी 0.9 फीसदी बढ़ा था. वैश्विक बाजारों में, कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण सोने की कीमतें 3 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. स्पॉट गोल्ड 0.6 फीसदी बढ़कर 1,852.39 डॉलर प्रति औंस हो गया.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम का मूल्य 46220 रुपये है. जबकि 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 50220 रुपये है. मुंबई में यह दर 45080 रुपये थी. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45520 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. पटना और लखनऊ में आज 22 कैरेट सोने के दाम 45080 और 46220 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. पिछले वित्त वर्ष में चांदी का आयात 71 प्रतिशत घटकर लगभग 791 मिलियन डॉलर रहा. 2019-20 के आंकड़ों के मुताबिक, सोने का आयात 2019-20 में 8.23 बिलियन डॉलर (लगभग 2 ट्रिलियन रुपये) रहा.

एक रिपोर्ट के अनुसार IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,822 डॉलर प्रति औंस के आसपास है और इसका समर्थन मूल्य 1,800 डॉलर से 1,805 डॉलर प्रति औंस है. गुप्ता ने सोने के खरीदारों और निवेशकों को ‘डिप्स ऑन’ रणनीति को बनाए रखने की सलाह दी और कहा कि सोने की कीमत गिरना उन निवेशकों के लिए एक ‘अवसर’ है जो अक्षय तृतीया पर कीमती धातु खरीदना चाहते हैं.

चालू वित्त वर्ष के 11 महीनों के दौरान सोने के आयात में गिरावट ने देश के व्यापार घाटे को 84.62 बिलियन अमरीकी डॉलर तक सीमित करने में मदद की है, जबकि एक साल पहले यह 151.37 बिलियन अमरीकी डॉलर था. भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है, जो मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करता है.