News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

आतंकी करतूतों की निगरानी के लिए बनेगा राष्ट्रीय डाटाबेस, अमित शाह


बेंगलुरु, : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हवाला लेनदेन, आतंकी फंडिंग, आतंकी गतिविधियों, नकली मुद्रा, नशीले पदार्थों, बम धमाकों की धमकियों और गैरकानूनी हथियारों की तस्करी की निगरानी के लिए सरकार जल्द ही राष्ट्रीय डाटाबेस विकसित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पहले दिन से ही सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति है।

डाटा से जुड़ी बाधाएं होंगी दूर

Ads by Jagran.TV

 

नेशनल इंटेलीजेंस ग्रिड (नेटग्रिड) बेंगलुरु के परिसर का उद्घाटन करने के बाद शाह ने कहा कि खुफिया और कानूनी एजेंसियों को अब महत्वपूर्ण डाटा से जुड़ी बाधाओं के दूर होने के साथ उन्हें पूरी तरह इस्तेमाल करने में सक्षम होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘डाटा विश्लेषण और सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से एजेंसियों के कामकाज के वर्तमान तौर-तरीकों में व्यापक बदलाव आना चाहिए।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि नेटग्रिड डाटा के विभिन्न स्त्रोतों को जोड़ने की जिम्मेदारी बखूबी निभाएगा।