Latest News पटना बिहार

आरएसएस पर बयान देकर फंसे पटना के एसएसपी, सड़क पर उतरी बीजेपी, बचौल बोले- पसीना छूट जाएगा


पटना, । Patna Terror Mission 2047: पटना में प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रेंट आफ इंडिया (PFI) के गुर्गों काे आतंकी ट्रेनिंग की तुलना आरएसएस (RSS) की शाखाओं में दी जाने वाली ट्रेनिंग से करने पर पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक एमएस ढिल्‍लो (Patna SSP MS Dhillo) फंस गए हैं। उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) सड़कों पर आ गई है। बीजेपी ने पटना में एसएसपी का पुतला दहन किया है। उनके खिलाफ बीजेपी नेताओं की बयानबाजी भी नन-स्‍टाप जारी है। इस बीच बिहार पुलिस मुख्‍यालय ने एसएसपी से दो दिनों के अंदर स्‍पष्‍टीकरण मांगा है। बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि अगर वे संतोषजनक जवाब नहीं देंगे तो उनका पसीना छूट जाएगा।

एसएसपी के इस बयान पर मचा हुआ है बवाल

ज्ञात हाे कि पटना में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआइ का जो आतंकी प्‍लान डिकोड किया है, उसने सनसनी फैला दी है। इसके बाद लगातार कार्रवाई जारी है। पटना के फुलवारीशरीफ में आतंकी भारत को 2047 तक इस्‍लामी राष्‍ट्र बनाने के मिशन (Terror Mission to Make India Islamic State) के लान्‍ग टर्म प्‍लान पर काम कर रहे थे। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 12 जुलाई को पटना आने के दिन किसी वारदात की साजिश भी रची थी। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को उनके नापाक इरादों की भनक लगी तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान एसएसपी ने कहा कि आरएसएस में शारीरिक प्रशिक्षण की तरह ही आतंकियों को उनका संगठन पीएफआइ ट्रेनिंग दे रहा था।

सड़कों पर उतरी बीजेपी, पटना में पुतला दहन

एसएसपी के उक्‍त बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। बीजेपी नेताओ के कड़े बयानों का सिलसिला गुरुवार से ही चल रहा है। बीजेपी व आरएसएस के नेता अब उनके खिलाफ सड़कों पर भी उतर गए हैं। एसएसपी के बयान के विरोध में शुक्रवार को पटना सिटी के शहीद भगत सिंह चौक पर बीजेपी व आरएसएस ने उनका पुतला जलाया। बीजेपी व आरएसएस ने एसएसपी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। पुतला दहन के दौरान बीजेपी नेता संजीव यादव ने एसएसपी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि आरएसएस राष्‍ट्र निर्माण व परोपकार के लिए जाना जाता है।