पटना, । बिहार में गिरते पारे के बीच सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। जातीय जनगणना और विशेष राज्य के मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। जातिगत आधारित जनगणना को लेकर लालू यादव की पार्टी आरजेडी लगातार मुखर है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार को यह सलाह दी है कि इन दो मुद्दों पर जो अलग राय रखते हैं उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। इसके साथ ही राजद ने यह भी दावा कर दिया है कि जातीय जनगणना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) स्टैंड लें, हम बिहार में उनकी सरकार नहीं गिरने देंगे।
विधानसभा में करेंगे सपोर्ट
राष्ट्रीय जनता दल के सीनियर लीडर और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण ने कहा है कि जातीय जनगणना को लेकर हमारी पार्टी मुख्यमंत्री के साथ है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हम बिहार में नीतीश कुमार की सरकार को गिरने नहीं देंगे। चौधरी ने कहा कि सीएम विधानसभा में प्रस्ताव लेकर आएं हमारी पार्टी पूरा साथ देगी। उन्होंने कहा कि सवर्ण आयोग बनाकर सवर्णों का जातीय जनगणना की जा चुकी है लेकिन रिपोर्ट आज तक जारी नहीं किया गया।