Latest News बिजनेस

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में उछाल, निफ्टी 14,700 अंक के पार


नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एचडीएफसी, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 300 से अधिक अंक चढ़ गया। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद मजबूत हुआ। बाद में यह 313.14 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,472.46 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 99.80 अंक या 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,737.60 अंक पर पहुंच गया।

पावरग्रिड का शेयर सबसे अधिक लाभ में
सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत के लाभ में था। एमएंडएम, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और इन्फोसिस के शेयर भी बढ़त में थे। वहीं दूसरी ओर टाइटन का शेयर गिरावट में था। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 870.51 अंक या 1.74 प्रतिशत के नुकसान से 49,159.32 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 229.55 अंक या 1.54 प्रतिशत के नुकसान से 14,637.80 अंक रहा था।

इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक नुकसान में
इससे पहले एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बीच सोमवार को सेंसेक्स 400 अंक से अधिक के नुकसान के साथ खुला। हालांकि, वैश्विक बाजारों का रुख सकारात्मक था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 434.90 अंक या 0.87 प्रतिशत के नुकसान से 49,594.93 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी 109.35 अंक या 0.74 प्रतिशत के नुकसान से 14,758 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियो में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत के नुकसान में था।