पटना

आरा में भीषण सड़क हादसे में चार की दर्दनाक मौत


तीन लोगों का गंभीर हालत में चल रहा अस्पताल में इलाज

पटना। गुरुवार की सुबह आरा में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसा के शिकार सभी बैंड पार्टी के सदस्य थे। जो एक शादी समारोह को संपन्न कराने के बाद अपने घर लौट रहे थे।

हादसा चरपोखरी थाना अंतर्गत डेवढ़ी महावीर गंज के समीप हुआ। बारातियों से भरा पिकअप वैन सड़क किनारे खड़े किए गए ट्रक से टकरा गया। जिसकी वजह से चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में सवार सभी बैंड पार्टी के कलाकार थे और वह चरपोखरी थाना के इटौर गांव में शादी के बाद वापस लौट रहे थे। इसी बीच डेवढ़ी महावीर गंज के पास पिकअप वैन सड़क किनारे खड़े किए गए ट्रक से टकरा गया।

घटना के बाद मौके चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सहायता से पिकअप वैन में फंसे बाकी लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला गया। इधर, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर इस हादसे की जांच में जुट गई है। इससे पहले भी राज्य के कई जिलों में सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से पार्किंग किए गए वाहनों से दूसरी गाड़ियों के टकराने की खबरें सामने आ चुकी हैं।