पटना

सासाराम: छापेमारी में भारी मात्रा में शराब और वाहन जब्त, पांच गिरफ्तार


एक ट्रक और दो चार चक्का वाहन जब्त 

सासाराम (आससे)। रोहतास पुलिस ने बडे पैमाने पर शराब का कारोबार करने वाले गिरोह के पांच लोगो को  गिरफ्तार किया है। और, मौके से ट्रक मे लदा विदेशी शराब, पैसा व दो चार चक्का वाहन और पांच मोबाईल को भी जब्त किया है। कोचस थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता मे एस पी आशिष भारती ने इसकी जानकारी देते हुये बताया की पुलिस को सूचना मिली की कोचस थाना क्षेत्र के ममरेज पुर गाव मे एक शराब माफिया द्वारा बाहर से बडे पैमाने पर शराब लाकर उतारा जा रहा है।

सूचना का सत्यापन करने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे टीम का गठन कर तत्काल छापेमारी की गयी। जहा से एक ट्रक शराब जब्त किया गया। उस पर लगभग आठ हजार लिटर अंग्रेजी शराब लोड था। साथ ही एक स्विफ्ट डिजायर और एक हुण्डई कार को भी जब्त किया। वही शराब पहुचाने के एवज मे पहुचाने वाले को मिले दो लाख नौ हजार छः सौ रूपया और पांच मोबाईल भी बरामद किया गया था।

इस मामले मे पटना  सिटी निवासी मंजीत सिह, पटना खाजेकला थाना क्षेत्र का निवासी राजेन्द्र कुमार, अलवर राजस्थान निवासी मुकेश कुमार, राजेन्द्र कुमार और जिले के करगहर थाना क्षेत्र निवासी अवधेश यादव कुल पांच लोग को गिरफ्तार किया गया है।

मंजीत सिह शराब सप्लाई का काम करता था। शराब सप्लाई करने के ऐवज मे मिले पैसे दो लाख नौ हजार छः सौ उसी के पास से बरामद हुआ है। मामले मे और भी लोग शामिल है जो फरार चल रहे है उन लोगो को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

पूर्व से सूचना मिल रही थी की करगहर और कोचस थाना क्षेत्र मे शराब माफिया सक्रिय है और बाहर से शराब लाकर बेची जा रही है। उसके बाद पुलिस लगातार नजर रखे हुए थी। छापेमारी मे करगहर थानाध्यक्ष, कोचस थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल भी शामिल थे।