पटना

सहरसा में वेल्डिंग दुकान से अवैध हथियार व हथियार बनाने का औजार बरामद, तीन गिरफ्तार


सहरसा (आससे)। जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत समदा बाजार स्थित भवेश शर्मा वेल्डिंग दुकान पर अवैध हथियार निर्माण व कारोबार की सूचना के बाद शनिवार को की गई। वहीं मौके से तीन अपराधी व हथियार के कारोबारी की भी गिरफ्तारी हुई। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली कि सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत समदा बाजार स्थित भवेश शर्मा के वेल्डिंग दुकान पर अवैध हथियार का निर्माण और कारोबार चलाया जा रहा है।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला सूचना इकाई शाखा में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्ष सिमरी बख्तियारपुर एवं सौर बाजार को छापामारी के लिए भेजा गया। छापामारी के क्रम में कई निर्मित हथियार बरामद हुए। वहीं हथियार बनाने के औजार भी जब्त किए गए।

बरामद हथियार में 9 एमएम का एक कार्बाइन, कार्बाइन के एक मैगजीन, 9 एमएम 5 कारतूस, 7.65 एमएम की 2 पिस्टल, 3 पिस्टल मैगजीन, 7.65 एमएम की 40 कारतूस, 3 देसी कट्टा, 8 एमएम की 8 कारतूस, 2 मोटरसाइकिल, एक मोबाइल, अर्द्ध निर्मित लोहे का 2 बैरल, अर्द्ध निर्मित लोहे की एक ट्रिगर, अर्द्ध निर्मित 2 रिजेक्टर, लोहे का 2 स्प्रिंग, रेती बड़ा एवं छोटा 8, लोहा नुकीला-1, पिलास 1 एवं 1 गरेन्डेर बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि तीन अपराधी गिरफ्तार हुए। जिनमें सौर बाजार थाना क्षेत्र के मथुरा गांव निवासी राज किशोर शर्मा के पुत्र भवेश कुमार शर्मा, सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भादा गांव निवासी अली हुसैन के पुत्र मो मिराज हुसैन एवं सोनबरसा राज थाना क्षेत्र अंतर्गत परवाहा गांव निवासी मो अलाउद्दीन के पुत्र मो महबूब की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार तीनों अपराधी का पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि छापामारी में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।