आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओफैरेल का मंगलवार को महापौर ने भगवान शंकर की मूर्ति एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े राज्य न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मुख्यमंत्री भारत भ्रमण के दौरान वाराणसी आए हुए हैं । जिनसे महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल के साथ एक शिष्टाचार मुलाकात हुई। जिसमें वाराणसी के विकास के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा हुई। इससे पूर्व महापौर जी ने उच्चायुक्त को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र एवं भगवान शंकर की मूर्ति के साथ यथार्थ गीता भेंट किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री हंसराज विश्वकर्मा, प्रभारी नगर आयुक्त श्री देवी दयाल वर्मा एंव स्मार्ट सिटी के अधिकारी वासुदेवन उपस्थित रहें।