वाराणसी

नवाचार के साथ डाक विभाग अपनी सेवा को दे रहा विस्तार


पोस्टमास्टर जनरल केके यादव ने वाराणसी परिक्षेत्र के मण्डल अधीक्षकों के साथ की बैठक

डाक विभाग नित् नवाचार के साथ जहाँ अपनी सेवा को व्यापक बना रहा है, वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में डाककर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वॉरियर्स के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। कोरोना महामारी के बीच डाक सेवा ने आवश्यक सेवाओं के रूप में नित नये आयाम रचे। उक्त उदï्गार  पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने मंगलवार को वाराणसी परिक्षेत्र के विभिन्न मंडलों के कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक की।  कैंट स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में वाराणसी पूर्वी मण्डल के प्रवर अधीक्षक सुमीत कुमार गाट, पश्चिमी मंडल के डाक अधीक्षक राम मिलन, बलिया के डाक अधीक्षक संजय त्रिपाठी, गाजीपुर के डाक अधीक्षक बीके पांडेय व जौनपुर के डाक अधीक्षक पीसी तिवारी ने पोस्टमास्टर जनरल के समक्ष अपने मंडलों में डाक सेवाओं की प्रगति, विभिन्न योजनाओं और लक्ष्य प्राप्ति  पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इस दौरान विभिन्न उपमंडलों के सहायक डाक अधीक्षक व उपमंडलीय निरीक्षक भी मौजूद रहे। पोस्टमास्टर जनरल ने इस दौरान वित्तीय वर्ष के शेष माह में व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया।  विभिन्न मंडलों और डाकघरों के कार्यों की समीक्षा के बाद पोस्टमास्टर जनरल श्री यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में वित्तीय वर्ष २०२०-२१ में कोरोना के बीच २.६९ लाख नए बचत खाते, १.५२ लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते, १५ हजार  बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। इस दौरान २६० गाँवों को सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम एवंं ५५ गाँवों को सम्पूर्ण बीमा ग्राम बनाया गया। २.६३ लाख लोगों ने डाकघरों में आधार सेवाओं का लाभ उठाया। वाराणसी परिक्षेत्र में स्पीड पोस्ट से ६.५४ करोड़ रुपये, व्यवसाय विकास सेवाओं से २.३२ करोड़ रुपये और बचत बैंक सेवाओं से ७१ करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। डाक जीवन बीमा में २१.७१ करोड़ व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में ५.३७ करोड़ रुपये का कुल प्रीमियम जमा हुआ।  पोस्टमास्टर जनरल  श्री यादव ने कहा कि डाक विभाग पत्रों के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि खाता, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। सहायक निदेशक शम्भु राय ने कहा कि, फील्ड में आम जन एवं ग्राहकों से नियमित संवाद कर और  कैम्प लगाकर विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय अर्जित किया जायेगा। सहायक निदेशक प्रवीण प्रसून ने आभार व्यक्त किया।