Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

इन्फोसिस का नया रिकॉर्ड, देश में सिर्फ चौथी बार ऐसा हुआ


  1. देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी (IT) कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने एक दुर्लभ उपलब्धि को हासिल किया है. इन्फोसिस इस उपलब्धि को हासिल करने वाली देश की चौथी कंपनी बनी है. इससे पहले महज तीन कंपनी यहां पहुंची थी. वो उपलब्धि है मार्केट कैप का 7 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच जाना. इन्फोसिस (Infosys) का मार्केट कैप (Market Cap) 7 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. इन्फोसिस यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश की चौथी कंपनी है. इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services Ltd) एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd) पहले ही यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.

इन्फोसिस (Infosys) का शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 1658.70 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. इसके बाद में यह 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 1654.10 रुपये पर बंद हुआ. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 704,495.38 करोड़ रुपये पहुंच गया. जो एक रिकॉर्ड में तब्दिल हो गया.