Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान सरकार से त्रस्‍त हुए PoK के लोग


मुजफ्फराबाद । पाकिस्‍तान में गैस और खाने-पीने की चीजों के दामों में हो रही तेजी से आम आदमी बुरी तरह से त्रस्‍त है। गुलाम कश्‍मीर भी इससे अछूता नहीं है। लेकिन अब इसको लेकर यहां के लोगों में इमरान सरकार के प्रति गुस्‍सा फूट रहा है। एएनआई से बात करते हुए गुलाम कश्‍मीर में रहने वाले एक व्‍यक्ति ने कहा कि महंगाई से मुजफ्फराबाद में हालात काफी खराब हैं। यहां की जिंदगी बढ़ती कीमतों की वजह से लगातार नरक जैसी हो गई है। मुद्रास्फिति की दर लगातार बढ़ रही है। इसके चलते घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है। इस व्‍यक्ति ने ये भी बताया कि उसके दोस्‍त ने मंगलवार को ढाई हजार रुपये में गैस सिलेंडर खरीदा है।

गैस और खाने-पीने की चीजों की कीमतों में आ रही तेजी से केवल गुलाम कश्‍मीर के लोग ही प्रभावित नहीं हैं बल्कि पूरे पाकिस्‍तान में लोग इसको लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्‍तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) भी लगातार देश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे को उठा रही है। इसकी वजह से सरकार की भी परेशानी बढ़ रही है। पीडीएम में शामिल पार्टियों ने देश में बढ़ती महंगाई के मद्देनजर कई जगहों पर महंगाई मार्च के जरिए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तक किया है।