नई दिल्ली, । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख जेपी नड्डा आज उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह गढ़वाल क्षेत्र में पार्टी की ‘विजय संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके जरिए पार्टी पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार के कार्यों के साथ-साथ राज्य सरकार के कार्यों के बारे में जनता को बताएगी।
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 19 दिसंबर को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में दूसरी ‘विजय संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लोगों तक पहुंचने के लिए उत्तराखंड भाजपा सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘विजय संकल्प यात्रा’ का आयोजन करेगी।
जेपी नड्डा हरिद्वार से ‘विजय संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे और अनुराग ठाकुर कुमाऊं क्षेत्र के बागेश्वर से दूसरी यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। दो यात्राएं गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। अगले साल फरवरी-मार्च में उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर और गोवा के साथ-साथ 70 सदस्यीय उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव होने हैं।