Latest News उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: दिवंगत 18 पत्रकारों के परिजनों मिलेगी पांच-पांच लाख की सहायता राशि


  • तीरथ सरकार ने 100 दिन के अपने कार्यकाल में कई अहम फैसले लिए. इस दौरान दिवंगत हुए 18 पत्रकारों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया.

देहरादून. उत्तराखंड की तीरथ सरकार के कार्यकाल को 100 दिन हो गए हैं. इन 100 दिनों में तीरथ सरकार ने कई अहम फैसले लिए. साथ ही राज्य में पत्रकारों के लिए भी अहम फैसले लिए गए. राज्य सरकार ने इन 100 दिनों में दिवंगत हुए 18 पत्रकारों के परिजनों की मदद के लिए 90 लाख की राशि मंजूर की. दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. इनमें से कुछ ही मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी.

इसके अलावा कोविड काल में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में काम करने वाले पत्रकारों को भी पूरी तवज्जो दी गई. उन्हें कोविड कर्फ्यू के बावजूद भी अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिएआवाजाही की छूट रही. इससे भी अहम यह कि जब प्रदेश में कोविड का टीका आया तो फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ ही पत्रकारों को भी टीके का सुरक्षा कवच लगाया गया.