- देहरादून,: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज 27 जुलाई को कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। कैबिनेट बैठक में स्कूली कक्षाएं शुरू करने से लेकर परिवहन निगम कर्मचारियों के वेतन तक कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान बैठक में सबसे बड़ा फैसला स्कूलों को लेकर किया गया है। बता दें, धामी कैबिनेट में कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी स्कूल 1 अगस्त से फिर खोले जाएंगे।
– 1 अगस्त से कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक की कक्षा का संचालन शुरू करने को हरी झंडी।
– कौसानी को नगर पंचायत का दर्जा, जनसंख्या और क्षेत्रफल के मानक में छूट दी गई।
– पंतनगर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को कंसलटेंट नियुक्त किया गया। 6 महीने के भीतर डीपीआर रिपोर्ट देनी होगी।
– विधानसभा का मानसून सत्र 23 से 27 अगस्त तक होगा।
– यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा आयोजित एगजाम में प्री एग्जाम पास करने वाले सभी कैंडिडेट को मेन एग्जाम के लिए 50 हजार की सहायता दी जाएगी।
– उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के प्री एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को भी ये लाभ मिलेगा। लेकिन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के मामले में केवल 100 कैंडिडेट को ही ये लाभ मिलेगा। इसमें आरक्षण का रोस्टर लागू होगा।