Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य

उत्‍तर कोरिया में कोरोना के 12 लाख से अधिक मामले, किम ने दिए सख्‍त निर्देश और चेतावनी


प्‍योंगयांग । उत्‍तर कोरिया में कोरोना के मामले (Covid-19 cases in North Korea) लगातार बढ़ रहे हैं। देश की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 392920 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1213550 हो गई है। इस दौरान देश में आठ लोगों की मौत भी हुई है। केसीएनए ने बताया है कि देश में बीते 24 घंटों के दोश्रान 152600 मरीज ठीक भी हुए हैं। एजेंसी की मानें तो देश में अब तक करीब साढ़े छह लाख मरीज इससे ठीक हो चुके हैं जबकि 5.64 लाख से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है। इसको देखते हुए राष्‍ट्राध्‍यक्ष किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने सख्‍त आदेश जारी किए हैं।

किम के सख्‍त दिशा निर्देश 

उन्‍होंने अधिकारियों को ये साफ निर्देश दिए हैं कि कोरोना रोकथाम को लेकर जितने भी सख्‍त कदम उठाए जा सकते हैं और जिनकी जरूरत महसूस होती है, उठाए जाने चाहिए। एएफपी ने स्‍टेट मीडिया के हवाले से बताया कि किम जोंग उन ने सेना को दवा वितरण का निर्देश भी दिया है। एएफपी ने बताया कि देश में कोरोना महामारी से अब तक 50 मौत हो चुकी हैं।