Latest News करियर नयी दिल्ली

उत्तर मध्य रेलवे RRC प्रयागराज ने शुरू किए 1664 अप्रेंटिस के लिए आवेदन


नई दिल्ली, । North Central Railway Recruitment 2022: रेलवे अप्रेंटिसशिप के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के रेल भर्ती प्रकोष्ठ (RRC), प्रयागराज ने विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आरआरसी प्रयागराज द्वारा 28 जून 2022 को जारी भर्ती अधिसूचना (सं. RRC/NCR/01/2022) के अनुसार, प्रयागराज, रांची और आगरा डिविजिनों में कुल 1664 अप्रेंटिस की भर्ती की जानी है। इन ट्रेड में वेल्डर (जीएण्डई), आर्मेचर वाइंडर, मशीनिस्ट, कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन, पेंटर (जनरल), मेकेनिक (डीएसएल), इंफॉर्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस, प्लंबर, ड्राफ्सट्समैन (सिविल), स्टेनोग्राफर (हिंदी व अंग्रेजी), वायरमैन, क्रेन, एमएमटीएम, मल्टीमीडिया एण्ड वेबपेज डिजाइनर, हेल्थ सैनिट्री इस्पेक्टर और मेकेनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन सिस्टम शामिल हैं।

North Central Railway Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, आगरा और झांसी डिविजनों में 1666 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आरआरसी प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट, rrcpryj.org पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज, 2 जुलाई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 1 अगस्त 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारो को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।