उत्तर प्रदेश पटना

उदाकिशुनगंज: सादगी से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस


उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)(संसु)। उदाकिशुनगंज अनुमंडल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस मनाए जाने को लेकर शुक्रवार को एसडीएम राजीव रंजन सिंहा की अध्यक्षता में बैठक हुई। अनुमंडल सभागार में आयोजित बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों के अलावे प्रतिनिधि और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।

बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक सादगी से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी विभागों में झंडोत्तोलन के लिए समय का निर्धारण किया गया। कोरोना कॉल को देखते हुए इस बार स्कूल के बच्चों की प्रभात फेरी नहीं निकाले जाने का निर्णय लिया गया।

मुख्य समारोह अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में झंडोत्तोलन से शुरू किया जाएगा। इसके बाद एसबीजेएस हाईस्कूल के मैदान पर ऐतिहासिक ललित कला मंच पर सार्वजनिक झंडोत्तोलन किया जाएगा। जहां एसडीएम राजीव रंजन सिंहा झंडोत्तोलन करेंगे और अनुमंडल वासियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद स्वतंत्रता सैनानी को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य समारोह के दौरान एसडीएम अनुमंडल में हो रहे बिकास कार्यों की चर्चा करेंगे।

बैठक में डीएसपी सतीश कुमार, लोक जन शिकायत पदाधिकारी, डीसीएलआर, थाना अध्यक्ष शशि भूषण सिंह, सीओ विजय कुमार राय, सीडीपीओ निशा कुमारी, मुखिया संजीव कुमार झा, जनार्दन राय, कमलेश्वरी मेहता, रमन यादव, धीरेंद्र प्रसाद यादव विकास चंद्र यादव, प्रकाश मिश्र, अन्नु सिंह, अयुब अली, खोखा सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।