पहली बार किसी डीएम ने ली सुधि
ज्ञानपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने रोजगार देने के मामले में मुसहर बनवासी समाज की भी सुधि ली है। उन्होने उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुसहर समाज को भी रोजगार से जोड़ा जाए। आर्यका भदोही की पहली ऐसी डीएम हैं जिन्होने उद्योग के क्षेत्र में रोजगार से जोडऩे के लिए मुसहर समाज की सुधि ली है। बताते चलें कि उद्योग विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने उद्योग विभाग में विभिन्न लाभकारीपरक योजनाओं की समीक्षा पी0पी0टी0 के माध्यम से एक.एक बिन्दुओं पर बात की। और आवश्यक दिशा निर्देश दी। उद्योग विभाग में विभिन्न प्रकार की योजनाए चलाई जा रही हैए स्टार्टअप इण्डियाए निर्यातक बाजार हेतु डिजाइन वर्कशाप योजनाए स्तशिल्पियों के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण योजनाए अनुजातिध्जनजाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार युक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रशिक्षण योजनाए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में नाईए सुनारए लोहारए बढ़ई हलवाई मोची टोकरी बुनकर बनाने वाले कारीगरों को रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण की व्यवस्था उद्योग विभाग में आनलाईन कर बैंक से प्राप्त कर सकते है। जिलाधिकारी ने मुसहर जाति को भी रोजगार से जोडऩे के लिए भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिला ग्रामोद्योग विभाग की बैठक कर विभाग में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम केंद्र सरकार की स्वरोजगार योजना है। इसके तहत उद्योग लगाने पर 25 लाख और सेवा क्षेत्र में निवेश करने पर 1० लाख रुपये कर्ज मिलता है। इसके बाद डीएम ने श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए श्रम विभाग में विभिन्न प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर पात्र लाभार्थियों का चयन का लाभार्थी योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह जिला उद्योग अधिकारी हरेन्द्र प्रताप जिला अर्थसंख्याधिकारी संतोष सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रतिमा मौर्या एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।