रांची। सड़कों पर बेखौफ भीड़. त्यौहार में अपने घर लौट रहे लोगों का हुजूम. मरीजों की बढ़ती संख्या कहीं तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं? कभी कोविड जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव, तो कभी निगेटिव. सवाल उठने लगा है. क्योंकि रांची और हटिया स्टेशन पर 22 और 23 अक्टूबर को मिले 129 पॉजिटिव मरीज आरटीपीसीआर टेस्ट में निगेटिव हो गए. 26 अक्टूबर को भी हटिया रेलवे स्टेशन पर 17 यात्री रैपिड एंटीजेन टेस्ट (त्।ज्) में संक्रमित मिले और अब उनकी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि रैपिड एंटीजेन टेस्ट कितना कारगर है.रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आने को लेकर सिविल सर्जन रांची ने भी विभाग को पत्र लिखा है और इसकी जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि एक साथ जांच के क्रम में इतने पॉजिटिव मिलने से लोगों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों में भी डर की स्थिति उत्पन्न हो गई है. हालांकि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि सभी लोग निगेटिव थे, लेकिन इतने लोगों का एक साथ रैट टेस्ट में पॉजिटिव आने का क्या कारण है, इसकी जांच कराई जाए.वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि रिपोर्ट में अंतर आने के कई कारण हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि वायरस का अलग वैरिएंट है. किसी मरीज के पॉजिटिव होने की पुष्टि रैट टेस्ट में होती है तो किसी के आरटीपीसीआर टेस्ट में. कुछ मामलों में दिक्कतें होती हैं. अंतर को समझने की आवश्यकता है.वहीं इस मामले पर ब्ब्स् गांधीनगर हॉस्पिटल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ जितेंद्र अपनी राय रखते हुए कहते हैं रैपिड एंटीजेन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट दोनों की रिपोर्ट विश्वसनीय है. रैपिड टेस्ट का रिपोर्ट भी 100ः सही है. उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान फील्ड में इसी किट से लोगों की जांच होती थी. उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार, पहली बार रैट टेस्ट में पॉजिटिव और आरटीपीसीआर टेस्ट में निगेटिव का अंतर हुआ है.रांची में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से 24 अक्टूबर को 2430 लोगों की जांच की गयी. इनमें 44 लोग पॉजिटिव मिले. जबकि 25 अक्टूबर को 3428 लोगों का सैंपल लिया गया. जिसमें 45 लोग संक्रमित पाए गए.
Related Articles
हेमंत सोरेन ने जब मंच से कहा, परम आदरणीय PM Modi, तो गरजने लगे नौजवान… खूब बजीं तालियां
Post Views: 410 रांची, । Jharkhand News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन पर आज सबकी नजरें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर टिकी रहीं। जो हाल के दिनों में गीदड़भभकी देने से लेकर न जाने कितने तरह के आरोप केंद्र सरकार और भाजपा पर लगाते रहे हैं। बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं की […]
Roopa Tirki Murder case: रूपा तिर्की हत्या मामले में बड़ा खुलासा
Post Views: 1,079 रांची, । साहिबगंज की महिला थानेदार रही रूपा तिर्की की हत्या नहीं हुई थी। वह अपने प्रेमी शिवा से शादी नहीं होने के कारण तनाव में थी। तनाव व चिंता के कारण ही रूपा तिर्की ने गत वर्ष तीन मई 2021 की शाम अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। […]
साल 2022 का आखिरी चंद्रग्रहण आज, गर्भवती महिलाएं भूलकर भी न करें यह काम
Post Views: 2,472 साल का आखिरी चंद्रग्रहण (Chandra Grahan) आज यानी मंगलवार को लगने जा रहा है। सूतक काल भी शुरू हो गया है। यह ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा। भारत में सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में चंद्रग्रहण दिखाई देगा। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो भारत में दिखाई देने के कारण सूतक काल […]